HANUMAN CHALISA
HANUMAN CHALISA

CHAUPAI 23
आपन तेज सम्हारो आपै।
तीनों लोक हांक तें कांपै।।२३।।
.jpeg)
आपके सिवाय आपके वेग को कोई नहीं रोक सकता। आपकी गर्जना से तीनों लोक कांप जाते हैं।
CHAUPAI 25
नासै रोग हरै सब पीरा।
जपत निरन्तर हनुमत बीरा ।।२५।।

वीर हनुमानजी! आपका निरन्तर जप करने से सब रोग नष्ट हो जाते हैं और सब कष्ट दूर हो जाते हैं।
CHAUPAI 27
सब पर राम तपस्वी राजा।
तिन के काज सकल तुम साजा ।।२७।।

तपस्वी राजा श्रीरामचन्द्रजी सबसे श्रेष्ठ हैं, उनके सब कार्यों को आपने सहज में कर दिया।
CHAUPAI 26
संकट तें हनुमान छुड़ावै।
मन क्रम बचन ध्यान जो लावै।।२६।।

हे हनुमानजी विचार करने में, कर्म करने में और बोलने में जिनका ध्यान आप में लगा रहता है, उनको सब दुःखों से आप दूर कर देते हैं।
CHAUPAI 28
और मनोरथ जो कोई लावै।
सोई अमित जीवन फल पावै।।२८।।

जिस पर आपकी कृपा हो, ऐसा जीव कोई भी अभिलाषा करें तो उसे तुरन्त फल मिल जाता है, जीव जिस फल के विषय में सोच भी नहीं सकता वह मिल जाता है अर्थात् सारी कामनायें पूरी हो जाती हैं।

CHAUPAI 29
चारों जुग परताप तुम्हारा।
है परसिद्ध जगत उजियारा।।२९।।

Source : Internet
आपका यश चारों युगों (सतयुग, त्रेता, द्वापर तथा कलियुग) में फैला हुआ है, सम्पूर्ण संसार में आपकी कीर्ति सर्वत्र प्रकाशमान है।
CHAUPAI 31
अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता।
अस बर दीन जानकी माता।।३१।।

Source : Pinterest
हे हनुमंत लालजी आपको माता श्री जानकी से ऐसा वरदान मिला हुआ है, जिससे आप किसी को भी "आठो सिद्धियां" और "नौ निधियां" (सब प्रकार की सम्पत्ति) दे सकते हैं।
CHAUPAI 33
तुम्हरे भजन राम को पावै।
जनम जनम के दुख बिसरावै ।।३३।।

Source : pinterest
आपका भजन करने से श्रीरामजी प्राप्त होते हैं और जन्म-जन्मांतर के दुःख दूर हो जाते हैं।
CHAUPAI 30
साधु संत के तुम रखवारे।
असुर निकंदन राम दुलारे।।३०।।

Source : Internet
हे श्रीराम के दुलारे! आप साधु और सन्तों तथा सज्जनों की रक्षा करते हैं तथा दुष्टों का सर्वनाश करते हैं।
CHAUPAI 32
राम रसायन तुम्हरे पासा।
सदा रहो रघुपति के दासा।।३२।।

Source : Internet
आप निरन्तर श्री रघुनाथ जी की शरण में रहते हैं, जिससे आपके पास वृद्धावस्था और असाध्य रोगों के नाश के लिए "राम-नाम" रूपी औषधि है।
CHAUPAI 34
अंत काल रघुबर पुर जाई।
जहां जन्म हरि-भक्त कहाई।।३४।।

Source : pinterest
अन्त समय श्री रघुनाथजी के धाम को जाते हैं और यदि फिर भी मृत्युलोक में जन्म लेंगे तो भक्ति करेंगे और श्रीराम भक्त कहलायेंगे।